BREAKING

Blog

बिहार में कहीं ढोल नगाड़े तो कहीं घोड़े पर सवार होकर NDA के कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

बिहार ब्यूरो रिपोर्ट |बिहार उपचुनाव की सभी 4 विधानसभा सीटों पर एनडीए की बड़ी जीत हुई है. इस जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर है. बीजेपी और जेडीयू के सभी कार्यालयों पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगा और ढोल नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मना रहे हैं.

इस बीच जदयू के एक कार्यकर्ता का वीडियो सामने आया है, जो घोड़े पर सवार होकर पार्टी कार्यालय पहुंचा और उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उपचुनाव में एनडीए की जीत पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, “उपचुनाव (परिणाम) बिहार की जनता का जनादेश है और यह (बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों) 2025 की झलक है. प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए-भाजपा की सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है.”

Related Posts