BREAKING

उत्तर प्रदेश

यूपी लोकसभा चुनाव में बनी दोस्ती अब बिखराव की तरफ दिख रही,गठबंधन तो है लेकिन..

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | दो लड़कों की जोड़ी ने लोकसभा में भाजपा के हौसलों पर पानी फेर दिया था. लेकिन उपचुनाव में ये तस्वीर नहीं दिख रही है. समाजवादी पार्टी सभी 9 सीटों पर अकेले मैदान में है तो वहीं कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखंड के साथ वायनाड में चुनावी ताकत झोंक रही है. अब आलम ये है कि दोनों पार्टी गठबंधन का हवाला तो दे रही है लेकिन चुनाव प्रचार सिर्फ सपा का खेमा ही कर रहा है. उसके मंच पर कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी नहीं दिख रहा है. ऐसे में अंदर खाने ये भी खबर मिल रही है कि समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के जिला स्तरीय नेता विरोधी प्रचार भी कर रहे हैं.

कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय की मानें तो समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन जारी है और रहेगा. जबकि समाजवादी पार्टी का रुख अभी इस मसले को लेकर स्पष्ट नहीं है

गठबंधन धर्म की दुहाई उस वक्त कांग्रेस ने दी थी जिस समय उपचुनाव की घोषणा यूपी में हुई थी. जिस पर समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को सीट देने के लिए अपील की थी. लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस ने सपा को कोई सीट नहीं दी जिसके बदले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने की बात कही. बस यहीं से मनमुटाव शुरू हुआ था

Related Posts