BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा थाना श्रीनगर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये निर्देश

प्रदीप नामदेव,महोबा। आज क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौड़ द्वारा थाना श्रीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है, निरीक्षण के दौरान थाना श्रीनगर के सम्पूर्ण परिसर (आवास, बैरक, मेस, सीसीटीएनएस कक्ष, शौचालय, स्नानागार इत्यादि) का भ्रमण किया गया तथा भोजनालय की साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

इसी क्रम में थाना श्रीनगर में लंबित विवेचनाओं, आईजीआरएस, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं अपराधियों के विरुद्ध जारी NBW/BW, हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधी, टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ की गई प्रभावी कार्यवाही इत्यादि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करीं व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर शिवपाल सिंह सहित थाना श्रीनगर में नियुक्त अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

Related Posts