BREAKING

Blog

झांसी मेडिकल कॉलेज में बेहद मार्मिक हादसा, शिशु वार्ड में भीषण आग, 10 नवजात बच्चों की मौत,

झांसी ब्यूरो रिपोर्ट । झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. एनआईसीसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की झुलकर मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. उनके शव निकाले जा चुके हैं. रेस्क्यू अभी भी जारी है. सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी पहुंच गए हैं. हादसे की जाँच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ये दर्दनाक हादसा रात साढ़े बजे के आसपास हुआ.

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. बताया जा रहा है कि वार्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. 37 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कमिश्नर डीआईजी हादसे की जांच करेंगे.

Related Posts