उज्जैन ब्यूरो रिपोर्ट : शहर में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ आज दोपहर 3.30 बजे होने जा रहा है। कालिदास संस्कृत अकादमी में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ होंगे। अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल होंगे। सारस्वत अतिथि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज हैं।
7 दिन तक चलने वाले समारोह का समापन 18 नवंबर को होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय कालिदास चित्र और मूर्तिकला प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक देख सकेंगे।
कालिदास समारोह के दौरान पर्यटक स्काई डाइविंग का भी आनंद ले सकेंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में पर्यटक 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकेंगे। यह आयोजन उज्जैन के दताना एयर स्ट्रिप पर तीन महीने तक चलेगा।