BREAKING

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी को क्यों याद आए अतीक और मुख्तार अंसारी? अखिलेश पर बोला बड़ा हमला

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट। उपचुनाव के बीच प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख पर बड़ा हमला बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी का कोई ऐसा अपराधी नहीं, कोई ऐसा माफिया नहीं जो समाजवादी पार्टी का शागिर्द (शिष्य) ना रहा हो। उन्होंने आरोप लगाया, चाहे प्रयागराज का अतीक अहमद रहा हो, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी रहा हो, आम्बेडकर नगर का खान मुबारक रहा हो.. ये सभी के सभी समाजवादी पार्टी के ‘प्रोडक्शन हाउस’ की उपज थे। ये सभी अपराध के लिए समाजवादी पार्टी के ‘बिजनेस पार्टनर’ (कारोबारी साझेदार) थे। मुख्यमंत्री योगी फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कोटवा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

सीएम योगी ने सपा के समाजवाद पर प्रहार करते हुए कहा, आजादी के बाद समाजवादी आंदोलन, मूल्यों और आदर्शों के लिए प्रारंभ हुआ था। जय प्रकाश नारायण, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, चंद्रशेखर जी, जनेश्वर मिश्र जी, मोहन सिंह जी जैसे स्वनाम धन्य लोग इस आंदोलन से जुड़े थे। उन्होंने कहा, ये आज की समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों का जमावड़ा भर रह गई है। इसीलिए प्रदेश में एक नारा निकल पड़ है, देख ‘सपाई, बिटिया घबराई।’ यही अयोध्या में हुआ, यही कन्नौज में हुआ। यही लखनऊ में हुआ और यही हरदोई में इन लोगों (सपा) ने किया।

Related Posts