BREAKING

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा बस हादसा,ओंकारेश्वर जा रही बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार

इंदौर ब्यूरो रिपोर्ट | इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा बस हादसा (Bus Accident) हो गया। उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही AICTSL की बस क्रमांक (MP 13 B 8822) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस इंदौर से ओंकारेश्वर जा रही थी। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान इंदौर-खंडवा रोड भैरूघाट में छोटी पुलिया पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। जिसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और बाहर निकलने के लिए शोर मचाने लगे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, वरना किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts