प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट | प्रयागराज जिले के झूंसी क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां शुक्रवार शाम वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (22435) के सामने अचानक एक युवक ने अपनी बाइक छोड़ दी और भाग गया. ट्रेन के इंजन में बाइक फंस गई और काफी दूर तक घिसटती रही, जिससे यात्रियों को झटका महसूस हुआ. लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
घटना उस समय हुई जब वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर बढ़ रही थी. झूंसी स्टेशन के पास बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक लेकर रेल ट्रैक पार कर रहे थे. जैसे ही वंदे भारत सामने आई, युवक बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गए. घटना के बाद रेलवे के कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया.
रेलवे का स्टाफ और वंदे भारत का तकनीकी दल घटनास्थल पर पहुंचा और किसी तरह बाइक को इंजन से अलग किया. हालांकि, इंजन के आगे का कैटिल गार्ड कुछ क्षतिग्रस्त हो गया था. जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया और करीब आधे घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंचाई गई. यहां भी ट्रेन का निरीक्षण किया गया ताकि कोई और नुकसान न हो.