मुरादाबाद संवाददाता रिपोर्ट | मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा है. आरोपियों में दो युवक, महिला और नाबालिग की शामिल हैं. छोटे भाई की मौत का बदला लेने के लिए बड़े भाइयों ने खूनीखेल खेला था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, पूरी घटना मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर की है. जहां स्कूल जा रहे शिक्षक को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और 4 आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों 2 बालिग बेटे, 1 नाबालिग बेटा और मां शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को छोटे भाई प्रिंस ने सुसाइड कर ली थी. जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक शबाबुल हसन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. भाई के मौत का बदलना लेने के लिए बड़े भाइयों ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की मानें तो इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में असलहा, वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्क कर लिया. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.