BREAKING

उत्तर प्रदेश

यूपी में अविवाहित युवक ने हनीट्रैप में फंसने के बाद दे दी जान,मोबाइल से खुला मौत का राज़

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा निवासी आदर्श नाम के अविवाहित युवक ने हनीट्रैप में फंसने के बाद जान दे दी. युवक के सुसाइड के डेढ़ माह बाद उसके मोबाइल से मौत का राज़ खुल गया.

फ़ोन पर मीठी बातो मे उलझा 2 लड़कियों ने मिलकर उसे फंसाया. 7 लाख की डिमांड की. आदर्श ने 4 लाख की नकदी ट्रांसफर भी कर दी. मगर लड़कियां उस पर और पैसे का दबाव बनाती रही.

धमकी दी गई यदि पैसा नहीं दिया तो सारी न्यूड वीडियो वायरल कर दी जाएगी. सामाजिक प्रतिष्ठा ख़राब होने के डर से युवक ने 22 सितम्बर को सुसाइड कर लिया था. अब मोबाइल की चैट व वॉइस मैसेज परिवार ने चैक किए तो मौत की वजह पता चली.

युवक के पिता शैलेश कुमार ने थाने पहुंचकर अपने अविवाहित पुत्र की मौत के मामले में इन 2 लड़कियों पर FIR को तहरीर दी है. अब पुलिस लड़कियों को ट्रेस कर रही है. जिन खातों मे पैसा ट्रांसफर हुआ वे भी खंगाले जा रहे हैं

Related Posts