छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट | दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा इलाज किए जाने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना को लेकर मंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जैस्वाल के गुस्से का सामना पत्रकारों को करना पड़ा, जब उन्होंने झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के मसले को लेकर और कार्यवाही नहीं करने के लिए अधिकारियों द्वारा की जा रही वसूली के सवाल पूछे गए सवालों पर मंत्री तुरंत भड़क गए और जवाब देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भड़क गए, उन्होंने पत्रकारों को मानहानि और कार्रवाई की धमकी देने लगे। मंत्री ने पत्रकार से सबूत मांगा और कहा मैं आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दूंगा।” मंत्री ने कहा कि सबूत हो तो सवाल करो में कार्यवाही करूँगा नहीं तो सवाल पूछने पर मैं उल्टा आपके ऊपर मानहानि का केस करूँगा। आगे कहा कि मीडिया को इन मुद्दों पर समझदारी से रिपोर्ट करनी चाहिए, न कि गलत जानकारी फैलानी चाहिए।