हरदोई ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के हरदोई में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां बिलग्राम कोतवाली इलाके में कटरा बिल्हौर हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी लोग ऑटो में सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।