उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटना तय है, ये दावा किया है सपा मुखिया अखिलेश यादव के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने. सपा विधायक के इस बयान के बाद यूपी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
अखिलेश के ये विधायक चुनाव की तारीख बदलने के फैसले पर भी बीजेपी को घेरने से पीछे नहीं रहे और मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर भी बड़ी बात कह डाली.
मेरठ की शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के लगातार दूसरी बार विधायक हाजी रफीक अंसारी बीजेपी पर जमकर बरसे. कहने लगे यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हम उपचुनाव जीतेंगे, लेकिन उन्होंने जो दूसरी बात कही वो चर्चा का विषय बन गई. हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीते या हारे योगी का हटना तय है. हम चुनाव जीतेंगे और योगी हटेंगे, जब उनसे ये पूछा गया कि ये बात कहां से पता चली तो कहने लगे उनका का रूख बता रहा है और हवाओं का रूख भी बहुत कुछ कहानी कह रहा है. प्रदेश और देश के सियासी माहौल में सीएम योगी हटाने की चर्चा आम है और चुनाव के नतीजों का इंतजार कीजिए बाकी तस्वीर साफ हो जाएगी.
यूपी उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़कर 20 नवंबर हो गई है. इस पर जब सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी से सवाल किया गया तो कहने लगे बीजेपी के इशारे पर ये तारीख बदली गई है. सियासत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी हार से डरी हुई है इसलिए तारीख बदलवा दी है ताकि बीजेपी के बड़े नेता जिन विधानसभाओं में उपचुनाव हो रहा है वहां आ सकें और बड़े कार्यक्रम कर सके, लेकिन कोई भी आए और कोई भी जाए कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि सपा गठबंधन चुनाव जीतेगा और जनता ये चुनाव जिताएगी, क्योंकि बीजेपी राज में लूट, हत्या, डकैती, अपहरण हो रहें हैं और लोग सुरक्षित नहीं है, इसलिए यूपी उपचुनाव में बदलाव होगा और सपा गठबंधन चुनाव जीतेगा.
मुजफ्फरनगर दंगा बीजेपी ने कराया- सपा विधायक
यूपी के उर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा को घेरा था कि उनके कृत्य सभी को पता हैं, इस पर जब सपा विधायक रफीक अंसारी से सवाल किया गया तो पलटवार करते हुए बोले कि मुजफ्फरनगर दंगा बीजेपी ने कराया था सपा ने नहीं. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु मीरापुर से मैदान में हैं उनपर पर कोई आरोप हो बताइए. हमारे गठबंधन में जब जयंत चौधरी थे तो गठबंधन जीता था, इस बार भी गठबंधन जीतेगा, क्योंकि जनता को पुराना हिसाब भी बराबर करना है. पता लग जाएगा कौन कितने पानी में है, मीरापुर उपचुनाव इंडिया गठबंधन मजबूती से जितेगा.
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सपा से सुम्बुल राणा, बसपा से शाह नजर, आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम से अरशद राणा मैदान में, जबकि रालोद ने मिथलेश पाल पर दाव लगाया है. इस पर जब मेरठ शहर विधानसभा सीट से सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी से सवाल किया गया कि मुस्लिम वोट बंट सकती है और एनडीए को फायदा हो सकता है तो कहने लगे न हम बटेंगे और न कटेंगे एक जुट होकर वोट करेंगे. कहने लगे मुस्लिम नहीं हमें सभी जातियों की वोट मिलेगी.
सपा विधायक ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हिंदू हैं और पीडीए हमारा मजबूत है. बीजेपी कमजोर है और चुनाव हारेगी, क्योंकि पूरा तामझाम लेकर आ रहें हैं, क्या बीजेपी वालों को अपने काम पर भरोसा नहीं है, काम किया है तो फिर इतनी ताकत लगाने की क्या जरूरत है, उपचुनाव की अपनी मर्यादा होती है उसका भी ध्यान नहीं किया.