लालगंज ब्यूरो रिपोर्ट | कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे को सोमवार को वापस ले लिया। इस कदम को सियासी गलियारों में सपा के साथ बढ़ती नजदीकी के तौर पर देखा जा रहा है।. राजनीतिक गलियारे में राजा भैया का यह कदम सपा से नजदीकी माना जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने वर्ष 2019 के चुनाव में राजा भैया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के समर्थक आक्रोशित हो गए थे. राजा भैया के कानूनी सलाहकार हनुमान प्रसाद पांडेय ने इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था.
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को एमपी एमएल कोर्ट पहुंचे. उन्होंने पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के खिलाफ मानहानि का दायर वाद वापस ले लिया.
विधायक के बेटे का किया था समर्थन
राजा भैया के आने की भनक लगते ही कचहरी परिसर में समर्थक भी जुट गए. राजा भैया ने न केवल मुकदमा वापस ले लिया है, बल्कि बीते लोकसभा चुनाव में भी राजा भैया के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी और इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज का समर्थन किया था. चुनाव में पुष्पेंद्र सरोज ने एक लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करते हुए भाजपा प्रत्याशी विनोद सरोज को शिकस्त दी थी.