BREAKING

अपराध

सलमान खान को फिर मिली धमकी, मुंबई पुलिस को मिला मैसेज,5 करोड़ दो या मंदिर में माफी मांगो’

Lawrence Bishnoi Salman khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 6 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इन दिनों मामला काफी गरमाया हुआ है। हाल ही में एनसीपी नेता और सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था। कड़ी सुरक्षा के तहत फिल्मों की शूटिंग और पेंडिंग वर्क को निपटा रहे हैं। ऐसे में अभी भी सलमान को धमकियों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से बिश्नोई गैंग की ओर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज मिला है और 5 करोड़ की रकम या फिर माफी की डिमांड की गई है

सोमवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक मैसेज मिला। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने दावा किया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और सलमान खान को धमकी दी है। समाचार एजेंसी ANI ने इस बात की जानकारी दी। एजेंसी की ओर से मुंबई पुलिस के हवाले से बताया गया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक मैसेज मिला। इसमें कहा गया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ देने होंगे। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो वो उन्हें मार देंगे। गैंगस्टर की गैंग अभी भी एक्टिव है।

Related Posts