BREAKING

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा खान गिरफ्तार..

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. मुंबई पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है. वह 24 वर्ष की है. फातिमा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है. अधिकारी ने बताया कि उसने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी की है. उसके पिता का लकड़ी का कारोबार है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि युवती शिक्षित है लेकिन मानसिक रूप से उसकी हालत ठीक नहीं है. इससे पहले खबर आई थी कि मुंबई यातायात पुलिस के व्हॉट्सऐप पर शनिवार को किसी अज्ञात नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें धमकी दी गई कि यदि आदित्यनाथ ने 10 दिन के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि फातिमा ने यह मैसेज भेजा था.

Related Posts