मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट |मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने आनंद धाम वृद्धाश्रम में दिवाली मनाई। उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को कपड़े और मिठाई भेंट की। वहीं पटाखे फोड़े और फुलझड़ी भी जलाई। इस दौरान बच्चे भी मौजूद रहें।
गुरुवार को दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन भोपाल के शिवाजी नगर में स्थित आनंद धाम पहुंचे। जहां वे दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उन्हें कपड़े और मिठाई भेंट किए। इस दौरान बुजुर्गों ने गीत गाए और CM डॉ यादव को अपने बीच देखकर उन्हें गले से लगा लिया। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के साथ पटाखे फोड़े साथ ही फुलझड़ी भी जलाई। वृद्धाश्रम में छोटे बच्चे भी मौजूद रहें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमपी में डबल इंजन की सरकार चल रही है। हमारी प्राचीन संस्कृति श्रवणकुमार वाली संस्कृति है। मेरे माता-पिता स्वर्ग में हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार के साथ आपके साथ दिवाली का त्योहार मनाने आया हूं।