तिरुवनंतपुरम ब्यूरो रिपोर्ट। केरल के तिरुवनंतपुरम में सीएम पिनरई विजयन के काफिला में मौजूद पांच गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गई। सोमवार शाम को हुई इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। इन पांच गाड़ियों में वो कार भी शामिल थी, जिसमें सीएम पिनरई विजयन बैठे थे। हालांकि, जिस कार में सीएम बैठे थे उसे कुछ नुकसान नहीं हुआ।
जैसे ही सीएम के काफिला में मौजूद गाड़ियों की टक्कर हुई, वैसे ही सुरक्षाकर्मियों को स्थिति का जायजा लेने और मुख्यमंत्री की जांच करने के लिए वाहनों से उतरते देखा गया। कई मेडिकल स्टाफ भी एम्बुलेंस से बाहर निकलते देखे गए।
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तिरुवनंतपुरम के वमनपुरम के पास घटी। हादसरा वमनपुरम पार्क जंक्शन पर लगभग 5:45 बजे हुआ। एक स्कूटी महिला ड्रावर मुख्यमंत्री के वाहन के आगे जाकर एमसी रोड से अट्टिंगल की ओर मुड़ रही थी। महिला ड्राइवर को बचाने के लिए कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।