BREAKING

मध्य प्रदेश

महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गहराने लगा,PC शर्मा ने की रेपिस्ट को गोली मारने की मांग..

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के रीवा में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गहराने लगा है। महिला अत्याचार को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मांग की है कि रेपिस्ट को फांसी पर लटका कर उसका वीडियो वायरल करो। उन्हें गोली मार देना चाहिए। वहीं सरकार को घेरते हुए शर्मा बोले कि घटनाएं रोकने के लिए गृह विभाग ने अब तक मीटिंग भी नहीं की है।

वहीं, इस मामले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं के मामले को लेकर सरकार गंभीर है। अपराध कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

Related Posts