सपा पार्टी अपडेट । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उत्साहित कार्यकर्ता अपने नेता को बधाईयां देने के लिए तमाम पोस्टर लगाते हैं पर अखिलेश के वास्तविक जन्मदिन 23 अक्टूबर को इस बार लगा पोस्टर काफी अलग है. संत कबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट के जयराम पांडे ने इस बार बधाई देते हुए पोस्टर लगवाया है कि 24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश जिसके बाद इस पोस्ट की चर्चाएं काफी तेजी से हो रही हैं.
इस पोस्ट में उन्हें जन्मदिन की बधाई संस्कृत में देते हुए लिखा गया है कि “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” अर्थात तुम बढ़ते हुए सौ वर्ष जिओ, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे. हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्मदिन की बधाईयाँ!