BREAKING

केरल

वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी ने नामांकन दाखिल किया ,राहुल -खड़गे और मां सोनिया रहीं मौजूद

वायनाड संवाददाता रिपोर्ट |प्रियंका गांधी ने पहली बार किसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2 किमी. लंबा रोड शो किया। रोड शो में सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी शामिल हुए। रोड शो की शुरुआत सुबह 11 बजे कलपेट्टा बस स्टैंड से हुई। इसके बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने नामांकन भरने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पिछले 35 साल से अलग-अलग चुनाव में प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है, जब मैं अपने लिए वोट मांग रही हूं। यह बहुत ही अलग अहसास है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जब मैं सिर्फ 17 साल की थी, तब पिता के प्रचार के लिए गई थी। इस बात को 35 साल हो गए हैं। बता दें कि नाॅमिनेशन के लिए प्रियंका गांधी कल ही वायनाड पहुंच गईं थी। यह पहली बार है जब प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं।

वहीं वायनाड उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बड़ा बयान दिया हैं पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने यहां की जनता को बैकअप की तरह यूज किया। जब अमेठी ने उनको नकार दिया तो वायनाड ने उनको स्वीकार कर लिया। वे वायनाड के लोगों को बताए बिना दूसरी सीट से चुनाव लड़े। उन्हें लगता है कि यह एक पारिवारिक जागीर या निजी लिमिटेड कंपनी है।

Related Posts