उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे. वह कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि यूपी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि, सीएम योगी पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने, मृतक आश्रितों की भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों को शिथिल करने समेत पुलिसकर्मियों के कल्याणार्थ कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं. सीएम फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार व कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे.
8 जून 2024 फतेहगढ़ के नवाबगंज थाना प्रभारी को नगला चंदन गांव में अवैध खनन होने की सूचना मिली थी. जिस पर थाना प्रभारी ने एक टीम को उक्त जगह भेजा था, जिसमें कांस्टेबल रोहित कुमार भी शामिल थे. जब पुलिस टीम ने खनन होने वाली जगह पहुंचकर रोकने का प्रयास किया तो एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें कांस्टेबल रोहित कुमार घायल हो गए. जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दूसरे दिन ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
स्व. सचिन राठी, आरक्षी नागरिक पुलिस :25 दिसम्बर 2023 को कन्नौज के छिबरामऊ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ एक आरोपी अशोक कुमार की गिरफ्तार करने के लिए निकले थे. इस टीम में सचिन राठी भी शामिल थे. जैसे ही वो आरोपी के घर पहुंचे तो वहां आरोपी की पत्नी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसमें सचिन राठी घायल हो गए और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम को लेकर आज लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे. राजधानी के पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.
सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक बदलाव जारी रहेगा.- निशातगंज से आईटी चौराहे की ओर आने वाले वाहन इंदिरा ओवरब्रिज ढाल तिराहे से सीधे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन तिराहे से बाएं न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड होकर जा सकेंगे.-
छन्नी लाल चौराहे से सेंट्रल बैंक तिराहे की ओर आने वाले वाहन सेंट्रल बैंक तिराहा से पुलिस लाइन अस्पताल गेट नंबर-पांच, आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन सेंट्रल बैंक तिराहे से बाएं इंदिरा ओवर ब्रिज ढाल तिराहे से सीधे निशातगंज या दाएं न्यू हैदराबाद निशातगंज से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड होकर जा सकेंगे.- अयोध्या रोड, जीटीआई की ओर से आने वाले कॉमर्शियल वाहन (रोडवेज व सिटी बसें) बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये बादशाहनगर चौराहे से ओवरब्रिज होते हुए पेपर मिल तिराहा,
सुशीला स्मृति वाटिका होकर जा सकेंगे.- सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाले वाहन आईटी चौराहे से पुलिस लाइन गेट नंबर-पांच अयोध्या रोड, निशातगंज की ओर नहीं जा सकेंगे. ये आईटी चौराहे से सीधे या बाएं निराला नगर, विवेकानंद ओवर ब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर जा सकेंगे.