उत्तराखंड ब्यूरो रिपोर्ट | रुद्रप्रयाग जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है. पीड़िता बीजेपी नेत्री बताई जा रही है. आरोप है कि रात के दौरान गांव के ही शख्स ने टेंट में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. विरोध करने पर वह भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि यह पूरा मामला 13 अक्टूबर का है. पीड़िता ने राकेश चंद्र शुक्ला के खिलाफ सोनप्रयाग थाने में केस दर्ज कराई है. उसका कहना है कि राकेश ने कॉल कर कहा था कि वो अपने कमरे (टेंट) का दरवाजा खुला रखे. लेकिन पीड़िता अपना फोन बंद कर सो गई. इसी बीच रात को आरोपी टेंट में घुसा और पीड़िता के साथ छीनाझपटी की.
महिला ने आरोपी पर जबरदस्ती करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.