BREAKING

Blog

मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह ने तमिलनाडु में हुए ट्रेन हादसे पर ये बात कही.

तमिलनाडु ब्यूरो रिपोर्ट | तमिलनाडु में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घाायल हो गए है। वहीं बागमति एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का असंवेदनशीलता वाला बयान सामने आया है। ललन सिंह ने कहा कि अरे होता रहता है ट्रेन एक्सीडेंट। यह सब करवाया जा रहा है।

अरे होता रहता है ट्रेन एक्सीडेंट’

मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह ने तमिलनाडु में हुए ट्रेन हादसे पर ये बात कही.

देश में आए दिन ट्रेन हादसे हो रहे हैं, लोगों की जान जा रही, लोग घायल हो रहे हैं.

और नरेंद्र मोदी के संवेदनहीन मंत्री इसे ‘छोटी घटना’ बताकर पल्ला झाड़ रहे

तमिलनाडु में हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान का लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं। वहीं उनके इस बयान को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।

Related Posts