उत्तर प्रदेश संवाददाता । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। लोक पायलट की सूझबूझ से ट्रेन पटरियों से उतरने से बच गई। ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को रेलवे ट्रेक के बीच में मिट्टी का ढेर नजर आया। फौरन गाड़ी को रोक दिया गया है। स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया। रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर देखकर एक यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। यह घटना रविवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की नजर मिट्टी के ढेर पर पड़ गई। जिसके चलते ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। ट्रेन डिरेल होने से बच गई। करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया।रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पूर्व में आउटर के अंदर से सेमरी खीरों मार्ग पर रेलवे फाटक है। वहीं इस मामले में खीरों थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी। जिसे हटवा दिया गया है। मिट्टी हटने के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।