BREAKING

मध्य प्रदेश

टीचर्स के लिए दीपावली के पहले धमाकेदार गिफ्ट, वेतन को लेकर मोहन यादव लेने जा रहे बड़ा फैसला

भोपाल ब्यूरो : मध्य प्रदेश के दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रदेश की मोहन सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. प्रदेश के शिक्षकों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ जल्द ही मिल सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक शिक्षका, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्रिंसिपल तक को इसका लाभ मिलेगा. चौथे समयमान वेतनमान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति मिल गई है. इसके बाद विभाग ने इसे वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया है.

शिक्षकों का वेतन 3 हजार रुपए तक बढ़ेगा

चौथा समयमान वेतनमान बढ़ने से प्रदेश के शिक्षकों का वेतनमान 3 हजार रुपए तक मासिक बढ़ जाएगा. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने ‘सरकार की इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि संघ इसको लेकर पिछले दिनों ज्ञापन दिया गया था. 4 अप्रैल को संचालक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी किए गए आदेश में इन्हें इस दायरे से बाहर कर दिया गया था. कई विभागों के कर्मचारियों को इसका लाभ पहले ही मिलने लगा है. सरकार के निर्णय लेने के बाद प्रदेश के शिक्षकों को भी हर माह 3 हजार रुपए का हर माह वेतनमान में लाभ होगा.’

Related Posts