मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 और 26 अगस्त की अवधि में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित श्री कृष्ण पर्व में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 25 अगस्त को पूर्वान्ह 11.45 बजे दशहरा मैदान इंदौर, दोपहर 2.30 बजे अमझेरा जिला धार और शाम छह बजे जुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में आयोजित श्री कृष्ण पर्व में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार 26 अगस्त को पूर्वान्ह 11.15 बजे चंदेरी जिला अशोकनगर और दोपहर 2.45 बजे भोपाल जेल में श्री कृष्ण पर्व में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को ही मुख्यमंत्री निवास परिसर भोपाल में शाम 6:00 बजे से आयोजित श्री कृष्ण उत्सव में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव सोमवार की रात्रि 10 बजे गोपाल मंदिर उज्जैन में जन्माष्टमी उत्सव और रात्रि 10:30 बजे सांदीपनि आश्रम, उज्जैन में श्री कृष्णा पर्व में शामिल होंगे।