BREAKING

अंतरराष्ट्रीयछत्तीसगढताज़ा खबरदेश दुनिया खबररायपुर

राजधानी रायपुर में जल्द शुरू होगी मेट्रो ट्रेन,मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ ओएमयू साइन

नेशनल डेस्क। रशिया के मास्को शहर में चल रहे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं,रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर जी,इस आयोजन के फलित परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए महापौर ने कहा की लगातार 2022 से 2024 तक मास्को में हुए इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में शामिल हो रायपुर के विकास के विषय में लगातार प्रयास करता रहा हूं,जिसका परिणाम आज जाके मिला है,15 देशों के साथ हुए लाइट मेट्रो ट्रेन ज्वाइंट वेंचर ओएमयू में हमारे देश से रायपुर शहर एक है। इस संधि से पूरे देश और खासकर रायपुर को यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है की अब रायपुर में भी लाइट मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है,इसके लिए मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ ओएमयू साइन किया गया है,जल्द ही इनकी टीम रायपुर पहुंच आवश्यक रिपोर्ट एवं सर्वे तैयार करेगी।

Related Posts