छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है । महिला रक्षाबंधन के दिन मेले से लौट रही थी तभी वारदात को अंजाम दिया गया।आरोपियों में महिला का एक दोस्त और उसके 10 साथी शामिल हैं।पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लॉक निवासी 27 साल की महिला कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही है। वह मंगलवार को अपने परिचितों के साथ मीना बाजार गई थी। वहां से लौटने के दौरान एनटीपीसी लारा के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और गैंगरेप किया।
महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत
वारदात के बाद महिला किसी तरह थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई।मामले की जानकारी मिलते ही शाम को एसपी दिव्यांग पटेल भी थाने पहुंच गए।आनन-फानन में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं,अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।