BREAKING

आरक्षणभारत

आज भारत बंद,आखिर क्या वजह,क्या रहेगा खुला,क्या रहेगा बंद ?

नेशनल डेस्क। SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज भारत बंद का ऐलान किया है,भारत का समर्थन कई दलित संगठनों ने भी किया,इसके अलावा बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है,किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को सभी जिलों में तैनाती बढ़ाने के लिए कहा गया है।

आखिर बंद क्यों
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर बनाने की अनुमति दी है,कोर्ट ने कहा कहा कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

क्या बंद रहेगा क्या खुला रहेगा

भारत बंद के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि ऐसी आशंका है कि भारत बंद के दौरान सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर इसका असर पड़ हुआ नजर आएगा साथ ही कई जगहों पर प्राइवेट दफ्तर बंद किए जा सकते है। बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ प्राइवेट स्कूल बंद किए गए है।

Related Posts