मृणाल मण्डल,जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम में जगदलपुर के निकट ग्राम केशलूर क्षेत्र के आस-पास लगातार मोबाईल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट, थाना कोड़ेनार व परपा में दर्ज की गयी। जिसके चलते बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा,एएसपी महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में टीम गठित किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर संदेहीयों की पता तलाश करते आरोपी अजय हपका और नाबालिक बालक को पूछताछ हेतु पकड़ा गया, जिन्होने अपना जुर्म कबूल किया, जिनके निशानदेही पर चोरी किए गये मोबाईल, स्मार्ट वॉच, इयरफोन किमती लगभग 2लाख 50हजार रूपये का सामान आरोपीयों से जप्त किया गया।गिरोह का एक नाबालिक सदस्य बालक फरार है, जिसकी पता साजी जारी है।गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।