BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

लाइवलीहुड कॉलेज एवं पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित हितग्राहियों के साथ गरिमामय गणतंत्र पर्व आयोजन

दंतेवाड़ा, जिले के लाइवलीहुड कॉलेज एवं पुनर्वास केंद्र, दंतेवाड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं सकारात्मक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य श्री हरीश कुमार सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण उपरांत प्राचार्य श्री सिन्हा ने आत्मसमर्पित हितग्राहियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक है कि जो लोग कभी तिरंगे के विरोध में खड़े थे, आज वही तिरंगे के नीचे गर्व और सम्मान के साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट कर रहे हैं। यह परिवर्तन पुनर्वास, प्रशिक्षण एवं सकारात्मक सोच की सफलता का सशक्त उदाहरण है।
कार्यक्रम के दौरान देश की एकता, अखंडता तथा संविधान के मूल्यों पर भी प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा आत्मसमर्पित हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनकर सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर लाइवलीहुड कॉलेज के समस्त प्रशिक्षक, कर्मचारी एवं प्रशिक्षणरत आत्मसमर्पित हितग्राही उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायी वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Posts