रायपुर स्थित अनुपम नगर मे फिर एक बार पिटबुल ने एक व्यक्ती पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। इसके पूर्व में भी एक आटो संचालक, काम करने वाली बाई और ना जाने कितनो को इसने अपना शिकार बना दिया है। काली माता वार्ड के पूर्व पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया की पीछली बार भी बडी घटना होने के बाबजूद और वहा के रहवासियों ने संबोधित थाना और नगर निगम को इसकी सुचना दी थी पर थोडे दिन तक कार्यवाई चली और पिटबुल मालिक पर छोटी मोटी कार्यवाही कर छोड दिया गया आज फिर इटना से सब सहम से गये हैं। जबकी भारत मे पिटबुल को बैन बताया गया है। अब देखना यह है कि नगर निगम इस पर क्या कार्यवाही करता है।





