BREAKING

ताज़ा खबर

यूरोप से FTA डील के बाद भारत को मिलेगा 200 अरब डॉलर से अधिक का बड़ा बाजार

नई दिल्ली । भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच 27 जनवरी को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का औपचारिक ऐलान होने जा रहा है। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष एक-दूसरे के बाजारों में आसान पहुंच देंगे। जहां यूरोपीय उत्पादों को भारत में कम या शून्य टैरिफ पर प्रवेश मिलेगा, वहीं भारतीय वस्तुएं भी यूरोप में कम शुल्क पर बेची जा सकेंगी।यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दावोस में कहा कि यह डील EU को ‘फर्स्ट मूवर एडवांटेज’ देगी। वहीं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ करार दिया है। वर्ष 2024–25 में भारत-EU व्यापार लगभग 136.5 अरब डॉलर रहा, लेकिन FTA के बाद यह 200 से 250 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।इस डील से टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट, फार्मा, जेम्स-ज्वेलरी, आईटी, सर्विस सेक्टर और डिफेंस उत्पादों के निर्यात में तेजी आएगी। ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा, यूरोपीय निवेश बढ़ेगा और तकनीक हस्तांतरण आसान होगा। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, लॉजिस्टिक्स और MSME सेक्टर में लाखों रोजगार के अवसर बनने की उम्मीद है।FTA से चीन पर निर्भरता घटेगी और भारत-यूरोप के बीच मजबूत सप्लाई चेन विकसित होगी, जिससे भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी।

Related Posts