BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

Government Dental College, Raipur के डेंटल PG छात्रों एवं इंटर्न्स का शांतिपूर्ण आंदोलन जारी

रायपुर। Government Dental College, Raipur के डेंटल पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्रों एवं इंटर्न्स द्वारा स्टाइपेंड वृद्धि, समानता (Parity) एवं छात्र कल्याण से जुड़ी जायज़ मांगों को लेकर किया जा रहा शांतिपूर्ण आंदोलन आज चौथे दिन भी निरंतर जारी रहा। यह आंदोलन पूरी तरह अनुशासित, शांतिपूर्ण एवं गैर-राजनीतिक स्वरूप में संचालित किया जा रहा है।

छात्रों का कहना है कि डेंटल PG छात्रों एवं इंटर्न्स को वर्तमान में मेडिकल PG के समकक्ष सुविधाएं एवं स्टाइपेंड नहीं मिल पा रहा है, जिससे लंबे समय से असमानता बनी हुई है। इसी असमानता को समाप्त करने एवं छात्र हितों की रक्षा के उद्देश्य से यह आंदोलन किया जा रहा है।

🔹 प्रमुख मांगें

1. डेंटल PG छात्रों एवं इंटर्न्स के स्टाइपेंड में वृद्धि कर मेडिकल PG के समान Parity लागू की जाए।

2. स्टाइपेंड वृद्धि को रेट्रोस्पेक्टिव इफेक्ट (पिछली अवधि से) के साथ लागू किया जाए।

3. छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्ल्स हॉस्टल में पर्याप्त कमरों की व्यवस्था अथवा पृथक PG गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाए।

4. कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं एवं क्लिनिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाए, जिससे मरीजों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।

🔹 पिछले तीन दिनों में किए गए शांतिपूर्ण कार्यक्रम

आंदोलन को व्यवस्थित एवं जिम्मेदार तरीके से संचालित करते हुए छात्रों द्वारा निम्न गतिविधियां की गईं—

माननीय मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम से SDM को GDC परिसर में ज्ञापन सौंपा गया।

Signature Wall के माध्यम से “Dental Equality & Stipend Hike” के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की गई।

UG, Interns एवं PG छात्रों द्वारा 5-सेकंड के वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर “Dentist Equality” की आवाज़ को आगे बढ़ाया गया।

छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंटल प्रोफेशन की जिम्मेदारियों एवं असमानताओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

मरीजों की सुविधा के लिए OPD Help Desk स्थापित किया गया, ताकि उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहायता मिल सके।

Demand Status Tracker के माध्यम से मांगों की स्थिति को पारदर्शी रूप से प्रदर्शित किया गया।

“White Coat Exhibition – The Cost of Becoming a Doctor” के माध्यम से शिक्षा, उपकरण, किताबें, हॉस्टल/रेंट एवं मानसिक दबाव जैसी वास्तविक चुनौतियों को दर्शाया गया।

🔹 छात्रों का स्पष्ट संदेश

डेंटल छात्रों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रशासन से विनम्र अपील की है कि उनकी जायज़ मांगों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए स्पष्ट लिखित आदेश एवं समयबद्ध समाधान प्रदान किया जाए।

साथ ही मीडिया एवं प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि डेंटल छात्रों की इस न्यायोचित मांग को गंभीरता से लेते हुए न्यायपूर्ण एवं समान निर्णय सुनिश्चित किया जाए।

Related Posts