BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

स्पा संचालक से वसूली: गृहमंत्री ने दिया एएसपी को निलंबित करने का निर्देश

रायपुर . बिलासपुर जिले में तत्कालीन एएसपी राजेंद्र जायसवाल से जुड़े वसूली और धमकी के वायरल वीडियो मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के कृत्य किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।क्या है पूरा मामलाबिलासपुर में पदस्थ रहे और वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तैनात एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक स्पा संचालक ने वसूली का आरोप लगाते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी से शिकायत की थी। संचालक का आरोप है कि उसे कार्यालय बुलाकर लेनदेन को लेकर धमकाया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर संभाग आईजी ने बिलासपुर एसएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें वायरल वीडियो और कथित चैट की जांच कर सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच प्रक्रिया के बीच ही गृह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद एएसपी को निलंबित करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related Posts