BREAKING

ताज़ा खबर

डायबिटीज कंट्रोल में मददगार है दालचीनी, जानिए कैसे करें सही इस्तेमाल

गलत लाइफस्टाइल और बिगड़े खान-पान के चलते डायबिटीज अब सिर्फ उम्रदराज़ लोगों की नहीं, बल्कि युवाओं की भी आम समस्या बनती जा रही है। एक बार डायबिटीज की पुष्टि होने के बाद दवाओं के साथ-साथ खाने-पीने पर कई तरह की पाबंदियां लग जाती हैं। ऐसे में लोग दवाओं के अलावा आसान, प्राकृतिक और घरेलू उपायों की तलाश करते हैं।

किचन में मौजूद एक आम मसाला दालचीनी (Cinnamon) इस दिशा में मददगार साबित हो सकता है। दालचीनी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सीमित मात्रा में सेवन करने पर ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में भी सहायक मानी जाती है। आयुर्वेद के अनुसार दालचीनी पाचन को मजबूत करती है, मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है और शरीर में बढ़ी हुई शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है।

डाइट में दालचीनी शामिल करने से खाने के बाद शुगर का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे अचानक उतार-चढ़ाव से बचाव होता है। इसके लिए दालचीनी का एक छोटा टुकड़ा रात में एक गिलास पानी में भिगो दें और सुबह छानकर पिएं। इसके अलावा, नियमित चाय या ब्लैक टी में चीनी की जगह एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाया जा सकता है।

हालांकि, दालचीनी कोई दवा नहीं है। डायबिटीज के मरीज इसे सहायक उपाय के रूप में अपनाएं और नियमित दवा, संतुलित आहार व डॉक्टर की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें।

Related Posts