BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

ED ने मोक्शित कॉर्पोरेशन के पार्टनर शशांक चोपड़ा को किया गिरफ्तार

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रायपुर ज़ोनल कार्यालय ने मेडिकल इक्विपमेंट और री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मेसर्स मोक्शित कॉर्पोरेशन के पार्टनर शशांक चोपड़ा को 14 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है गिरफ्तारी के अगले दिन 15 जनवरी 2026 को आरोपी को माननीय स्पेशल कोर्ट (PMLA), रायपुर में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने ED को 19 जनवरी 2026 तक चार दिन की रिमांड दी है। ED ने यह कार्रवाई ACB/EOW रायपुर द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर की।जांच में सामने आया है कि शशांक चोपड़ा ने CGMSCL और डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DHS) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर किया। आरोप है कि मेडिकल इक्विपमेंट और री-एजेंट की मांग को गलत तरीके से दर्शाकर अत्यधिक कीमतों पर सप्लाई कराई गई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ और आरोपियों को अवैध लाभ मिला।ED की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अपराध से अर्जित धन को छिपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गईं और प्रशिक्षण व मेंटेनेंस सेवाओं के नाम पर फर्जी समझौते किए गए। इसके जरिए बड़ी रकम नकद निकाली गई और अवैध संपत्तियां खरीदी गईं। मामले में अब तक 43 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त या फ्रीज की जा चुकी है। ED ने स्पष्ट किया है कि जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts