विधि एवं विधायी कार्य विभाग तथा ग्रामोद्योग एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने आज नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में विधि विभाग की नई आधिकारिक वेबसाइट https://law.cgstate.gov.in/ का लोकार्पण किया।
चिप्स द्वारा विकसित की गई आधुनिक वेबसाइट
नई वेबसाइट को चिप्स (CHiPS) द्वारा तैयार की गई है। प्रमुख सचिव, विधि विभाग के निर्देश एवं श्री सी. के. कश्यप, अतिरिक्त सचिव के मार्गदर्शन में श्री सोमेश्वर पात्र, वेबसाईट एडमिनिस्ट्रेटर ने चिप्स (CHiPS) के साथ मिलकर वेबसाईट निर्माण में विशेष भूमिका निभाई है। यह वेबसाइट तकनीकी रूप से उन्नत एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल है, जिससे नागरिकों को विधि संबंधी जानकारी सरलता से उपलब्ध हो सकेगी।
न्यायिक संस्थानों के लिए सिंगल प्लेटफॉर्म
इस वेबसाइट के माध्यम से उच्च न्यायालय, महाधिवक्ता कार्यालय, सभी जिला न्यायालय, सभी ट्रिब्यूनल तथा राजस्व न्यायालयों को सीधे रीडायरेक्ट किया जा सकता है, जिससे न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी एक ही मंच पर प्राप्त होगी।
आम नागरिकों के लिए विधि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
वेबसाइट पर आम नागरिकों की जानकारी के लिए कानून से संबंधित अधिनियम, अधिसूचनाएँ एवं नियम अपलोड किए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की सभी विधि संबंधी वेबसाइट एवं पोर्टल्स के लिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं।
विभागीय जानकारी एवं ऑनलाइन सेवाएँ
नई वेबसाइट के माध्यम से विभाग की संगठनात्मक संरचना, शासकीय अधिवक्ताओं की जानकारी, नोटरी, विभागीय सेटअप, विभागीय बजट जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्राप्त की जा सकती हैं। साथ ही माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, महाधिवक्ता कार्यालय, एम्प्लॉई कॉर्नर सहित ई-कोर्ट एवं कोर्ट केस मॉनिटरिंग सिस्टम पर सीधे ही पहुंचा जा सकता है।
वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधि विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती सुषमा सावंत, अतिरिक्त सचिव श्री दीपक देशलहरे, अतिरिक्त सचिव श्री भूपेंद्र वासनीकर, उपसचिव श्री राहुल कुमार, अवर सचिव श्री दिलीप सेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं चिप्स कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।





