BREAKING

रायपुर

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के उत्तर भाग द्वारा सड्डू क्षेत्र में एक सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर भाग के भाग संयोजक संकल्प राजकमल एवं भाग सहमंत्री जयश सिद्धकी के नेतृत्व में सड्डू उत्तर भाग स्थित एक सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत लगभग एक हजार विद्यार्थियों को पेन एवं कॉपी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों — “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” — से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता, आत्मविश्वास एवं राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास करना रहा।

इस अवसर पर अभाविप पदाधिकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा के प्रसार एवं समाज सेवा के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध रही है तथा भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं सेवा कार्य निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Related Posts