BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं ने दिखाई रचनात्मकता, आईटीआई भांसी और गीदम में ‘स्वीप’ कार्यक्रम संपन्न

दंतेवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में भांसी गीदम स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी ) कार्यक्रम के अंतर्गत वाद, विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में मतदाता जागरूकता बढ़ाना, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समझ विकसित करना तथा मतदान के महत्व को रेखांकित करना रहा। वाद, विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने “लोकतंत्र में मतदान की भूमिका”, “युवाओं की भागीदारी और सशक्त लोकतंत्र” जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। वहीं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने मतदान जागरूकता, निष्पक्ष चुनाव और मतदाता अधिकारों से जुड़े संदेशों को रचनात्मक रूप में उकेरा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं संस्थान के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आगामी चुनावों में निर्भीक होकर मतदान करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई प्रबंधन, स्वीप टीम के सदस्य, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Posts