BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में शीतलहर की वापसी, तापमान में फिर गिरावट

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों की राहत के बाद ठिठुरन फिर बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा से सर्द हवाओं के प्रभाव से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है। वहीं, मकर संक्रांति के बाद सूर्य की तपिश बढ़ने से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है।मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और बेमेतरा शामिल हैं। शीतलहर के कारण इन जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर बना रहेगा। राजधानी रायपुर में सुबह से घना धुंध छाए रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Related Posts