BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

कलेक्टर लंगेह ने किया पाउँसरा और खरोरा उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज ग्राम पाउँसरा और खरोरा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर खरीफ धान खरीदी प्रक्रिया की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएँ तथा खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लंगेह ने धान खरीदी केंद्रों पर धान प्रबंधन, तौल प्रक्रिया, किसान टोकन प्रणाली और भुगतान से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों को समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भुगतान सुनिश्चित करना प्राथमिकता हो। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुना। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रशासन धान खरीदी में पारदर्शिता और सुविधा बनाए रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है।

Related Posts