BREAKING

खेलताज़ा खबर

स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया…

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाते ही स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ इस शतक के साथ स्टीव स्थिम का टेस्ट करियर में अब 37 शतक हो गया है। स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को इस मामले में पीछे छोड़ दिया। द्रविड़ ने अपने खेल के दिनों में कुल 36 शतक लगाए थे। द्रविड़ ने 1996 से 2012 तक कुल 164 टेस्ट मैच खेले और 36 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया, जबकि सिडनी में जन्मे 36 साल के स्मिथ ने अपने सिर्फ 123वें टेस्ट में उनसे एक शतक ज़्यादा बनाया है। स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
सिडनी टेस्ट में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 110वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीन रन लेकर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। स्टीव स्मिथ ने 166 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्के के सहारे अपना शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 2025-26 एशेज सीरीज के चल रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बाद तीसरे खिलाड़ी हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम

वहीं वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। टेस्ट में सबसे ज़्यादा 100 रन बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में अब सिर्फ पांच बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), जो रूट (41), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (39) ही स्मिथ से आगे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
खिलाड़ी देश मैच शतक
सचिन तेंदुलकर भारत 200 51
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 166 45
जो रूट इंग्लैंड 163* 41
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 168 41
कुमार संगकारा श्रीलंका 134 38
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 123* 37
राहुल द्रविड़ भारत 164 36

इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह पहले इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर थे, लेकिन अब 41 एशेज टेस्ट में 13 शतकों के साथ वह नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। एशेज में स्मिथ से ज़्यादा शतक सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ने लगाए हैं। ब्रैडमैन के नाम एशेज में कुल 19 शतक है।

एशेज में सबसे ज़्यादा शतक

19 – डॉन ब्रैडमैन
13 – स्टीवन स्मिथ
12 – जैक हॉब्स
10 – स्टीव वॉ
9 – वॉली हैमंड
9 – डेविड गोवर

Related Posts