BREAKING

खेलताज़ा खबर

ना BCCI, ना IPL की गवर्निंग काउंसिल…तो फिर किसके इशारे पर मुस्ताफिजुर को IPL से बाहर किया गया?

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड का नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुद्दे पर न तो बीसीसीआई और न ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों से कोई चर्चा की गई। ऊपर से सीधे आदेश आया कि कोलकाता नाइटराइडर्स को तुरंत मुस्ताफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने को कहा जाए, और इस निर्देश का पालन कर लिया गया।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इसी फैसले के चलते बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। बताया गया है कि यह निर्णय बोर्ड के शीर्ष स्तर पर लिया गया था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अखबार से बातचीत में कहा, “हमें खुद इस बारे में मीडिया के जरिए जानकारी मिली। न कोई चर्चा हुई और न ही हमसे कोई राय ली गई।”
सचिव देवजीत सैकिया ने क्या कहा?

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया कि क्या इस संबंध में बोर्ड की कोई बैठक बुलाई गई थी या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को मुस्ताफिजुर के मामले में जानकारी दी गई थी। हालांकि शनिवार को बोर्ड का रुख साफ करते हुए सैकिया ने कहा था कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वह अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान, को टीम से रिलीज करे।

Related Posts