BREAKING

खेल

विजय मर्चेंट ट्रॉफी: विराज माहेश्वरी का ऐतिहासिक स्पेल, 3 रन देकर झटके 8 विकेट; नॉकआउट में विदर्भ

विराज माहेश्वरी की घातक गेंदबाजी और कप्तान कुश शर्मा के शानदार दोहरे शतक के दम पर विदर्भ ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंतिम लीग मुकाबले में चंडीगढ़ को एक पारी और 76 रनों से पराजित किया।

इस शानदार जीत के साथ विदर्भ ने एलीट ‘ए’ ग्रुप में 30 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और नॉकआउट चरण में प्रवेश कर विदर्भ के क्रिकेट प्रेमियों को नववर्ष की बेहतरीन सौगात दी।

कुश का यादगार दोहरा शतक

कर्नाटक के शिमोगा स्थित केएससीए मैदान में खेले गए 3 दिवसीय मुकाबले में चंडीगढ़ ने पहली पारी में 237 रन बनाए। जवाब में विदर्भ के कप्तान कुश शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा, जबकि ओम धोत्रे ने उपयोगी अर्धशतक लगाया। इन पारियों की बदौलत विदर्भ ने 5 विकेट पर 344 रन बनाकर पारी घोषित की और 107 रनों की अहम बढ़त हासिल की।

विराज माहेश्वरी

  • 08 विकेट
  • 03 रन

विराट के आगे कोई नहीं टिका

दूसरी पारी में चंडीगढ़ ने 3 विकेट पर 6 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन विदर्भ के गेंदबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली। विराज और रौनिक हेडाऊ ने सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। पूरी टीम मात्र 31 रनों पर सिमट गई।

कप्तान यशजीत सिंह ने सर्वाधिक 10 रन बनाए, जबकि 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। विराज ने केवल 3 रन देकर 8 विकेट झटके। वहीं रौनिक हेडाऊ ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दमदार प्रदर्शन के साथ विदर्भ ने एक पारी शेष रहते 76 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Related Posts