BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

बिलासपुर के बिलासपुर–कटनी सेक्शन पर ट्रेन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत

बिलासपुर । रेल मंडल बिलासपुर के बिलासपुर–कटनी सेक्शन पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां ट्रेन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। इस घटना के चलते मालगाड़ी करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही, जिससे रेल परिचालन प्रभावित हुआ।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार भनवारटंक स्टेशन के बाद अनूपपुर और जैतहरी के बीच का क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ है। इस इलाके में बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्यप्राणियों का अक्सर विचरण होता है। कई बार वन्यप्राणी भटककर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं हो जाती हैं। रेलवे ट्रैक के आसपास बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण चालकों को ट्रेन संचालन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

शुक्रवार सुबह अनूपपुर और जैतहरी रेलवे स्टेशन के बीच बेलिया रेल क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुआ ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मालगाड़ी के इंजन का अगला हिस्सा भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने तत्काल ट्रेन को नियंत्रित कर लिया, जिसके कारण मालगाड़ी लगभग 30 से 45 मिनट तक वहीं खड़ी रही।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। विभाग द्वारा बांधवगढ़ से विशेषज्ञ टीम बुलाकर तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Posts