नई दिल्ली । महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम को मजबूत बनाए रखने की तैयारी पूरी कर ली है। फ्रेंचाइजी ने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए संतुलित और दमदार स्क्वॉड तैयार किया है। टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को एक बार फिर रिटेन किया गया है। जेमिमा अब तक 27 WPL मैचों में 507 रन बना चुकी हैं और उनका औसत 28.16 का रहा है। 2025 वनडे वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड और मैरियन कॉप को ₹2.22 करोड़ की राशि में रिटेन किया है। वहीं युवा खिलाड़ी निक्की प्रसाद को ₹50 लाख में टीम में बरकरार रखा गया है।
WPL 2026 के लिए DC टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मैरिन कॉप, निक्की प्रसाद के साथ लॉरा नोलवार्ट, चिनले हेनरी, स्नेहा राणा, लिज़ेल ली, तानिया भाटिया, दीया यादव सहित कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन को भरोसा है कि यह टीम आगामी सीजन में खिताब की मजबूत दावेदार साबित होगी।





