BREAKING

Blog

श्रीलंका में लहराया भारत का तिरंगा,अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में हल्क फिटनेस क्लब के सदस्यों ने जीते कई स्वर्ण पदक

नेशनल डेस्क। हल्क फिटनेस क्लब के ज़ाबाज़ और दबंग खिलाड़ी ने एक बार फिर रचा इतिहास, शानू रॉय और सूर्यभान कुमार ने नई उपलब्धि हासिल करते हुवे हल्क फिटनेस क्लब का नाम पूरे भारतवर्ष में शीर्ष पटल पर ले आया है खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है।

वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में इतिहास रचते हुवे हल्क फिटनेस क्लब के दो खिलाडी शानू राय (ओपन केटेगरी ) और सूर्याभन कुमार (जूनियर केटेगरी ) में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 बरोन्ज जीतकर भारत को कुल 5 मैडल्स दिलाया और पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है श्रीलंका में 27 से 30 नवंबर तक हुवे इस अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में यह उपलब्धि हासिल किया है । यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित चैंपियनशिप श्रीलंका का राजधानी कोलंबो में भव्य आयोजन हुआ था , हल्क फिटनेस क्लब उनके सफलता की प्रशंसा करते हुवे गौरवान्वित महसूस कर रहा है हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।

Related Posts