रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां चल रहे तीन दिवसीय 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक चर्चा की।दिन की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा योग सत्र के साथ हुई, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे सभी अधिकारियों के साथ औपचारिक फोटो सेशन आयोजित किया गया। लगभग नौ बजे मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नाश्ते पर अनौपचारिक चर्चा की। करीब 10 बजे से मुख्य सत्रों की शुरूआत होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे टी ब्रेक के बाद आर एवं एडब्ल्यू अधिकारियों बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य और बाहरी खतरों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन देंगे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभर से आए प्रतिनिधियों और लोगों से मुलाकात निर्धारित है। इसी दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के चुनिंदा अधिकारियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। दोपहर तीन बजे शहरी क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग के लिए चयनित तीन शहरों को पुरस्कार प्रदान किया।





